Pakur : जिले में कालाजार और निमोनिया उन्मूलन को लेकर अब जिला प्रशासन अब मुस्तैदी से काम कर रही है. इस लेकर विभिन्न अभियान चलाया जा रहा है. बीते शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें कालाजार अभियान को शत प्रतिशत सफल करने को लेकर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसमें बुखार से ग्रसित रोगियों को जल्द खोजकर उसकी जांच कराने का निर्देश दिया गया.
बैठक में कहा गया कि आइआरएस कीटनाशी का छिड़काव 26 गांव में 29 जून तक चलाया जाएगा. क्षेत्र के 26 गांवों में पूर्णत: अच्छी तरह से छिड़काव करने का निर्देश दिया गया. साथ ही ब्लॉक स्तर से मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में 27 से 29 जून तक चलने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान को लेकर चर्चा की गई. बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 90 फीसद बच्चों को पोलियो की खुराक बूथ पर ही पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में कोविड-19 की वैक्सीनेशन धीमी गति को लेकर भी चर्चा कर वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने का निर्देश बीडीओ ने दिया.
इसे भी पढ़ें – रिम्स में आउटसोर्सिंग कर्मियों का हंगामा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
टीका से बच्चों की मृत्यु दर में कमी आयेगी
वहीं जिले में ही न्यूमोकोकल कांजूगेट वैक्सीन (पीसीवी) को नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल कर लिया गया. यह टीका निमोनिया, मेनिनजाइटिस जैसी बीमारियों से बच्चों की पूरी सुरक्षा करेगा. पांच वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु दरों में भी कमी आएगी. यह जानकारी उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने शनिवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए दी.
पीसीवी टीका लगाकर शुरू हुआ वैक्सीनेशन
डीडीसी ने कहा कि जिला स्तर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़ में उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह व सिविल सर्जन की ओर से बच्चे को पीसीवी का टीका लगाकर वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया गया. हर साल बच्चों को नियमित रूप से अब यह टीका लगाया जाएगा. आज से नियमित टीका के तहत सभी सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को नि:शुल्क दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – सरकार ने कोर्ट में कहा- एसआइटी करेगी रेमडीसिविर मामले की जांच, अनिल पालटा ही करेंगे नेतृत्व
Leave a Reply