Maithon : बीएसके कॉलेज मैथन के हिन्दी व इतिहास विभाग में गुरुवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. छात्र-छात्राओं ने आदिवासी नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर प्राचीन आदिवासी संस्कृति को जीवंत बना दिया. आदिवासी संस्कृति पर आधारित खूबसूरत पोस्टर भी बनाए. विद्यार्थियों ने अपनी अभिव्यक्तियों को कविता, गीत, निबंध, पेंटिंग आदि रूपों में प्रर्दशित भी किया. डॉ. संध्या गुप्ता ने आदिवासी समाज के अधिकार व वर्तमान स्थिति पर विचार व्यक्त किए. उन्होंने हर साल नौ अगस्त को पूरे विश्व में आदिवासी दिवस मनाने के प्रचलन व संयुक्त राष्ट्र संघ से विश्व के आदिवासियों को मिले अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया. प्रिंसिपल डॉ. डीपी सिंह ने इस विशेष मौके पर अपनी शुभकामनाएं दीं. कॉलेज के एनएसएस टू इकाई की ओर से शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : संथाल में आदिवासी समाज अपनी पहचान बचाने की कर रहा जद्दोजहद : बाबूलाल
[wpse_comments_template]