उच्च न्यायालय ने राज्य में आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से हड़ताल समाप्त करने की भी अपील की
Kolkata : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले की जांच सीबीआई के हवाले करने का आदेश दिया. अदालत ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस को निर्देश दिया कि केस डायरी आज शाम तक केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जाये और अन्य सभी दस्तावेज बुधवार सुबह 10 बजे तक उसे सौंपे जायें.
VIDEO | “It’s a good verdict, and we welcome it. The Court should monitor the CBI investigation in this case to ensure that justice is served. Whoever is found guilty should be punished as soon as possible… We want Immediate resignation of Health Minister and Chief Minister of… pic.twitter.com/hzCaL7hVUl
— Press Trust of India (@PTI_News) August 13, 2024
VIDEO | Kolkata doctor rape-murder case: “We have got an important update regarding our protest that High Court has ordered the case be transferred to CBI. We welcome this decision. However, just handing over the case to CBI does not mean that justice has been served, so we will… pic.twitter.com/Da5MdHQZpd
— Press Trust of India (@PTI_News) August 13, 2024
सरकारी आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया था, जिसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और हत्या कर दी गयी. इस सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उच्च न्यायालय ने राज्य में आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से हड़ताल समाप्त करने की भी अपील की और कहा कि उनके ऊपर (चिकित्सकों पर) पवित्र दायित्व है.
शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले की सराहना की
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, यह एक अच्छा फैसला है और हम इसका स्वागत करते हैं. कोर्ट को इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई जांच की निगरानी करनी चाहिए. जो भी दोषी पाया जाये, उसे जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. कहा कि हम स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री का तत्काल इस्तीफा चाहते हैं…