Ranchi : रांची जोनल आईजी अखिलेश झा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में लंबित कांडों की समीक्षा की. आईजी ने रांची ग्रामीण क्षेत्र में साइबर क्राइम से संबंधित लंबित कांडों की समीक्षा की. इस दौरान आईजी ने ग्रामीण एसपी और डीएसपी को निर्देश दिया की साइबर क्राइम से संबंधित कांडों को प्राथमिकता के आधार निष्पादन करें. जिन अनुसंधानकर्ताओं के द्वारा कांड का निष्पादन करने में रूची नहीं ली जा रही है. उन अनुसंधानकर्ताओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने और बेहतर अनुसंधान करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें पुरस्कृत करने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें –रांची : सदर अस्पताल में गॉलब्लैडर कैंसर पर सेमिनार का आयोजन
Leave a Reply