
रांची : सदर अस्पताल में गॉलब्लैडर कैंसर पर सेमिनार का आयोजन

Ranchi : रांची के सदर अस्पताल में आज मंगलवार को गॉलब्लैडर कैंसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सर्जरी विभाग की तरफ से आयोजित सेमिनार में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार मुख्य अतिथि और उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस सेमिनार में मुख्य तौर पर दो कैंसर सर्जन डॉ ऐ के विद्यार्थी और डॉ सुरेश भी शामिल हुए. वहीं डॉ आदित्य, मॉडरेटर डॉ अजीत कुमार (लेप्रोस्कोपिक सर्जन) और अकादमिक हेड डॉ आरके सिंह (सीनियर सर्जन) के मार्गदर्शन में सेमिनार को संचालित किया गया.