Advertisement

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने महिला चिकित्सक की हत्या की जांच सीबीआई के हवाले की

 उच्च न्यायालय ने राज्य में आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से हड़ताल समाप्त करने की भी अपील की  Kolkata :  कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक महिला चिकित्सक से  दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले की जांच सीबीआई के हवाले करने का आदेश दिया. अदालत ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस को निर्देश दिया कि केस डायरी आज शाम तक केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जाये और अन्य सभी दस्तावेज बुधवार सुबह 10 बजे तक उसे सौंपे जायें. सरकारी आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया था, जिसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और हत्या कर दी गयी. इस सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उच्च न्यायालय ने राज्य में आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से हड़ताल समाप्त करने की भी अपील की और कहा कि उनके ऊपर (चिकित्सकों पर) पवित्र दायित्व है.

शुभेंदु अधिकारी ने  कलकत्ता उच्च न्यायालय  के फैसले की सराहना की

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने  कहा, यह एक अच्छा फैसला है और हम इसका स्वागत करते हैं. कोर्ट को इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई जांच की निगरानी करनी चाहिए. जो भी दोषी पाया जाये, उसे जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. कहा कि हम स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री का तत्काल इस्तीफा चाहते हैं...