- बागबेड़ा में विसर्जन रूट में बदलाव, बड़ी गाड़ियों पर रहेगा प्रतिबंध
- डीसी-एससपी ने बड़ौदा घाट विसर्जन रूट का किया निरीक्षण
Jamshedpur (Sunil Pandey) : शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी ऋषभ गर्ग समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दुर्गा पूजा कमिटी के पदाधिकारियों के साथ बागबेड़ा बड़ौदा घाट का निरीक्षण किया. बड़ौदा घाट जाने के दौरान नाला पर बने पुल की रेलवे द्वारा चारपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित किए जाने पर सिदो कान्हू मैदान के रास्ते विसर्जन जुलूस ले जाने का निर्देश दिया. साथ ही उक्त रास्ते का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद पूजा कमिटी के पदाधिकारियों से कहा कि बड़ी प्रतिमाएं एवं बड़े वाहन परिवर्तित मार्ग से नहीं जाएंगे. इसका ख्याल रखें. 407 वाहन में आने वाली छोटी प्रतिमाएं ही उस रास्ते से जाएंगी. आने-जाने का रास्ता काफी खराब होने पर अधिकारियों को इसकी तुरंत मरम्मत करने के लिए कहा.
इसे भी पढ़ें : बेरमो विधायक ने पेटरवार में दामोदर नदी पर पुल का किया शिलान्यास
अधिकारियों ने पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से घाटों पर बैरिकेडिंग किये जाने, ससमय साफ-सफाई सुनिश्चित कराने तथा विसर्जन के दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि इस बार विसर्जन जुलूस के साथ-साथ प्रतिमा विसर्जन की भी ड्रोन से निगरानी की जाएगी. इस दौरान घाट पर गहरे पानी में कोई नहीं जाए. इसके लिए लाल निशान लगाएं जाएंगे. गोताखोर की व्यवस्था रहेगी. उपायुक्त ने सभी दुर्गा पूजा समिति से अपील की कि तय समय पर विसर्जन करें जिससे विधि व्यवस्था बनाए रखने में कोई बाधा नहीं उत्पन्न हो.
इसे भी पढ़ें : रांची : मृत व्यक्ति के नाम पर 14 साल से नौकरी कर रहा होमगार्ड जवान गिरफ्तार
नदी किनारे फिसलन वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं : डीसी
उन्होंने कहा कि घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे, पूजा समिति दुर्गा पूजा को सफल संपन्न कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि नदी किनारे फिसलन वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं, अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. मौके पर पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार, जिला परिषद सदस्य कविता परमार, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के महासचिव आशुतोष सिंह, सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के महासचिव ललन यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : दुर्गा पूजा में बारिश डाल सकती है खलल, येलो अलर्ट जारी