Adityapur (Sanjeev Mehta) : दक्षिण पूर्वी रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच कोलकाता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुआ. जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार मिश्र ने की और दक्षिण पूर्व रेलवे के चारों रेल मंडल प्रबंधक ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया. इस अवसर पर हिन्दी को रेलवे में बखूबी लागू करने पर जोर दिया गया. क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के लोको पायलट आदित्यपुर निवासी मुकेश कुमार सिंह को पूरे जोन में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : झारखंड आंदोलनकारी श्यामा प्रसाद महतो का निधन, शोक
उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जानेवाले राजभाषा प्रतियोगिता में पूरे दक्षिण पूर्व रेलवे का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एम के सिंह ने बधाईयाँ दी और कहा कि मेस यूनियन से जुड़े हुए मुकेश कुमार सिंह हमेशा से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं और सदेव लोको पायलट के रुप में अपने बहुत ही सुंदर काम किया है. पूरे देश में चक्रधरपुर रेल मंडल का नाम रौशन करेंगे और मेस यूनियन परिवार के तरफ़ से मुकेश सिंह को बहुत बहुत बधाई दी. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विध्दुत अभियंता चन्द्रशेखर ने भी बधाई दिया है. मंडल रेल प्रबंधक महोदय अरूण जतोह राठौर ने भी ऑनलाइन बैठक में बधाई दी.
Leave a Reply