Search

गिरिडीह : नगर विकास मंत्री ने सिदो-कान्हू पुस्तकालय का किया उद्घाटन

पुस्तकालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा : सुदिव्य Giridih : राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने शनिवार को गिरिडीह झिंझरी मोहल्ला में सिदो-कान्हू सहसावित्रीबाई फुले पुस्तकालय का उद्घाटन किया. उन्होंने पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया और उपलब्ध किताबों को भी देखा. बच्चों से किताब की जरूरत पर बातचीत  भी की. उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनकी तैयारियों के बारे में जाना और आवश्यक सुझाव दिए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय को आधुनिक सुविधायुक्त पुस्तकालय के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां हर प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. फिलहाल जो पुस्तकें उपलब्ध हैं, वह विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में सहायक होंगी. पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था है. बिजली, पानी व शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. मंत्री ने कहा कि इसे हाइटेक बनाया जाएगा. स्कूल, कॉलेज से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी. धार्मिक और आध्यात्मिक पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी ताकि बुजुर्ग भी लाभ ले सकेंगे. कम उम्र के बच्चों के लिए मनोरंजक पुस्तकें होंगी. फ्री वाई-फाई की सुविधा भी बहल की जायेगी. आने वाले समय में e-learning/distant लर्निंग के माध्यम से पुस्तकालय में कोचिंग क्लास का भी प्रावधान किया जाएगा, जिससे ग़रीब बच्चों को लाभ होगा. मौके पर गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी, डीईओ, जिला खेल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-campaign-to-remove-encroachment-started-at-bengabad-chowk/">गिरिडीह

: बेंगाबाद चौक पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp