Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है. जंगली हाथियों के उत्पात का समाचार रोज कहीं न कहीं से मिल रहा है. जंगली हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात हाथीनादा गांव में धावा बोलकर खेत में लगी धान की फसल को अपना आहार बनाया. वहीं फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. वहीं झुंड से अलग घूम रहे दंतैल हाथी ने भी रावताड़ा व रसुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
दो एकड़ 11 डीसमील में धान की फसल बर्बाद
मिली जानकारी के अनुसार हाथीनादा के रहने वाले रेधू गोप के दो एकड़ 11 डीसमील के खेत में लगी धान की फसल को हाथियों ने अपना निवाला बनाया. हाथियों के खेत में घुसने के बाद खेत में लगी धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया. हाथियों के झुंड ने गांव के दीपक महतो ओर जमुना महतो के खेत में लगी धान को भी अपना आहार बनाया और रौंदकर बर्बाद किया. रावताड़ा के शंशाक शेखर महतो, ओमियो महतो और नवकिशोर महतो के खेत में लगी धान की फसल को दंतैल हाथी चट कर गया.
वन विभाग से हाथियों को वापस जंगल में पहुंचाने की मांग
जंगली हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के किसान अब चिंतित हैं कि कैसे फसल को काटकर अपने घर तक पहुंचाएं. खेत में धान की फसल अब तैयार होने को है. ऐसे समय में जंगली हाथियों का आगमन और उत्पात से लोग दहशत में हैं. लोगों ने वन विभाग से जंगली हाथियों को वापस जंगल में पहुंचाने की मांग की है. ताकि लोग अपनी फसल को सुरक्षित अपने घर तक पहुंचा सके.
इसे भी पढ़ें : संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से, वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पर हंगामे के आसार
Leave a Reply