Ghatshila (Rajesh Chowbey): घाटशिला के गोपालपुर छठ घाट स्थित सूर्य मंदिर में हाई मास्ट लाइट का विद्युत कनेक्शन शनिवार को किया गया. जिससे सूर्य मंदिर और छठ घाट जगमगा उठे.
चुनाव की घोषणा से पहले हो चुका था शिलान्यास
हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग को लेकर सूर्य मंदिर समिति के सदस्य कई वर्षों से विभिन्न राजनीतिक दलों से संपर्क कर रहे थे. इसकी जानकारी जब सदस्यों ने घाटशिला के जिला पार्षद कर्ण सिंह को दी तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई की. जिससे मंदिर और घाट को प्रकाश से सुसज्जित किया गया. शिलान्यास चुनाव की घोषणा से पहले हो चुका था, कनेक्शन कार्य बाकी था. इसको लेकर जिला पार्षद कर्ण सिंह ने सूर्य मंदिर में आयोजित संध्या आरती में शामिल होकर लाइट का स्विच ऑन कर इसकी शुरुआत की.
सूर्य मंदिर समिति ने कर्ण सिंह का आभार जताया
इस कार्य के लिए सूर्य मंदिर समिति ने कर्ण सिंह का आभार व्यक्त किया. सूर्य मंदिर समिति के रंजीत ठाकुर व लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने कहा कि हाई मास्ट लाइट की स्थापना से मंदिर और छठ घाट की भव्यता और भी बढ़ गई है, जिससे अब श्रद्धालु और पर्यटकों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. सूर्य मंदिर के सदस्यों ने बताया कि अब वे सूर्य मंदिर जाने वाले पथ को सुदृढ़ करने एवं एक सामुदायिक विकास भवन का निर्माण को लेकर प्रयासरत हैं.
इसे भी पढ़ें : चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें पदाधिकारीः CEO
Leave a Reply