Pirtand (Giridih) : पीरटांड प्रखंड के विभिन्न इलाकों में दीपावली की रात काली पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ हुई. प्रखंड के कई गांवों में दो दिनो से चल रहे काली पूजा महोत्सव का शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हुआ. प्रखंड के कर्णपुरा, चिरकी, पोखरना सहित कई गांवों में काली पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया था. शनिवार को हवन-पूजन के बाद मां काली प्रतिमाओं का गांवों में भ्रमण कराने के बाद देर शाम नदी व तालाबों मे विर्सजन कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : बोकारो : बालीडीह में एक किलो गांजा के साथ 2 गिरफ्तार
Leave a Reply