Lohardaga : लोहरदगा जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण व एसपी हारिस बिन जमां ने रविवार को नगर भवन में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया की अहम जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारियों की है. मतदान के समय रिजर्व ईवीएम की सुरक्षा सर्वोपरि है. ईवीएम को सुरक्षित वाहनों में ही रखें और किसी भी परिस्थिति में उन्हें छोड़कर कहीं जाना नहीं है. पुलिस की मौजूदगी में ही ईवीएम वाले वाहन का मूवमेंट हो. इस्तेमाल की गई व बिना इस्तेमाल वाली ईवीएम को अलग-अलग रखें. उन्हें मिक्स नहीं करें. मतदान के दिन 13 नवंबर को बूथों पर मतदाताओं की लाइन नियमित रूप से चलती रहनी चाहिए. मतदान प्रक्रिया धीमी होने पर इसकी सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारियों को दें. मोबाइल एप्स पर समय से डेटा अपलोड होना चाहिए. यूनिट की सुरक्षा में किसी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा सर्वोपरि : एसपी
एसपी हारिस बिन जमां ने कहा कि पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. पुलिस पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी मतदान के दिन आपसी समन्वय बनाकर काम करें. क्यूआरटी टीम और सीएपीएफ टीम के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहें. निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन निश्चित रूप से करें. बैठक में डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुंडा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गुमला में गरजे मोदी, कहा – घुसपैठ रोकने के लिए चाहिए भाजपा