Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होना है. मतदान दल 12 नवंबर को रवाना किए जाएंगे जिसकी तैयारियां मिशन मोड में चल रही हैं.
मतदान सामग्री की पैकेजिंग व गुणवत्ता की ली जानकारी
इसी क्रम में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल, परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, पोटका विधानसभा के आरओ अनिकेत सचान, जमशेदपुर पूर्वी के आरओ शताब्दी मजूमदार, जमशेदपुर पश्चिमी के आरओ भगीरथ प्रसाद एवं जुगसलाई के आरओ राहुल जी आनंद जी ने सामग्री कोषांग की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी आरओ ने मतदानकर्मियों के लिए तैयार की जा रही मतदान सामग्री की पैकेजिंग को देखा, पैकेट में मौजूद सामानों की जानकारी ली, साथ ही सामग्रियों की गुणवत्ता भी देखी.
एसओपी के अनुसार सभी सामग्री पैकेट में रखने के निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में प्रयुक्त होने वाले किसी भी सामग्री की कोई कमी नहीं हो जिससे मतदान दल को कोई समस्या आए. उन्होंने पैकेजिंग से पहले एसओपी के अनुसार सभी सामग्री पैकेट में रखने के निर्देश दिए. उन्होंने चुनाव में पीठासीन पदाधिकारी की अनुदेश पुस्तिका, इवीएम की अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, स्टेच्यूररी एवं नन स्टेच्यूररी पैकेट के लिफाफे, मेडिकल किट, पेन, पिन, अमिट स्याही, मेटल सील, विभिन्न प्रकार के पोस्टर व अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों की गहनता से जांच की तथा पैकेट की जांच कर अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों का भी मिलान किया. साथ ही उन्होंने कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया.
Leave a Reply