Jadugora : जादूगोड़ा स्थित यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट यूनिट में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. पांचवें दिन शुक्रवार को लाइव मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई. वहीं, भूमिगत खदान में जंबू ड्रिलिंग पर मॉक ड्रिल किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में सेफ्टी अधिकारी प्रकाश कुमार ने सेफ्टी के आंकड़े प्रस्तुत किए. उन्होंने नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट के इतिहास व उसके महत्व पर प्रकाश डाला. खान प्रबंधक शिवा कुमार व जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट मनोरंजन महाली ने भी सुरक्षा संबंधित मार्ग दर्शन दिए. कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण को बढ़ावा देने को लेकर अतिथियों को पौधा सौप कर उन्हें सम्मानित किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड सुरदा माइंस के खान प्रबंधक संपत कुमार, सेफ्टी अधिकारी प्रकाश कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. इसके पूर्व सुरक्षा संगीत प्रस्तुत किया गया. नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट की सुरक्षा संगीत टीम ने कार्य बंटवारा से लेकर सुरक्षित यूरेनियम उत्पादन को वाद्य यंत्र संगीतों के माध्यम से रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया. माइंस सुरक्षा के प्रति लोगों को संगीत के जरिए जागरूक किया. सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता में कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सुरक्षा अधिकारी प्रकाश कुमार ने भूमिगत खदानों में एसओपी के महत्व, सेफ्टी प्लान व दुर्घटनाओं को भांपने के अपने अनुभव को साझा किया.
यह भी पढ़ें : रांची: नैक टीम पहुंची आरयू, विभागाध्यक्षों से पूछे कई सवाल
[wpse_comments_template]