Patna : बिहार में ठंड व कोहरे का दौर शुरू होते ही सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है. ताजा घटना राजधानी पटना की है. एक तेज रफ़्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे छह राहगीरों को कुचल दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. घटना पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के नंदगांव मेन रोड की है, जिसमे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार 5-6 लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई. घटना के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, वीडियो में यह स्पष्ट दिख रहा है कि कार किस तरीके पैदल चल रहे राहगीरों को कुचलते हुए निकल गई और आगे जाकर एक ठेले से टकराकर रुक गई. वहां मौजूद लोगों ने कार को घेर लिया.
यह भी पढ़ें : पटना : बिहार में हजारों एकड़ खास महल जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की तैयारी में सरकार
[wpse_comments_template]