Patna : बिहार में सरकारी जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने में सरकार जुट गई है. बेतिया राज की जमीन के बाद अब सरकार की नजर खास महल की जमीनों पर है. खास महल की हजारों एकड़ जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बिहार में खास महल की करीब चार हजार एकड़ जमीन है. राज्य के 12 जिलों में 4193 एकड़ जमीन खास महल की है. अकेले पटना में ही 137 एकड़ व बक्सर में 108 एकड़ जमीन खास महल की है. इन जमीनों को अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर अभियान चलाने जा रही है.
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट कहा है कि खास महल की जमीन जिन लोगों के कब्जे में है वे या तो जमीन का भाड़ा दें, या फिर जमीन खाली कर दें. उन्होंने कहा कि खास महल की जमीन लोगों को आवास के लिए लीज पर दी गई थी, लेकिन लीज का उल्लंघन कर जमीनों का व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है. इन जमीनों पर अपार्टमेंट तक बना लिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि प्रावधानों के अनुसार इन जमीनों पर दो मंजिल से अधिक निर्माण नहीं किया जा सकता है. राजधानी पटना में खास महल की ज्यादातर जमीनों पर अवैध कब्जा है, जिसे मुक्त कराया जाएगा. मंत्री ने बताया कि इन जमीनों पर दो सौ करोड़ से अधिक टैक्स बकाया है. सरकार इसको लेकर जल्द ही कानून लाने जा रही है.
यह भी पढ़ें : बिहार के मशहूर कोचिंग संचालक खान सर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती