Search

भारत को दोहरा झटका, एडिलेड टेस्ट के बाद ODI में भी महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दी मात

Sports Desk :  भारत के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा. एड‍िलेड टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए रविवार का दिन शानदार साबित हुआ. क्योंकि उसने एडिलेड और वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को जबरदस्त मात दी है. ब्रिसबेन में खेले गये दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को 122 रन के बड़े अंतर से हराया. एलिस पैरी और जॉर्जिया वॉल के शानदार शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया को यह जीत हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की और भारतीय महिला टीम को 371 रन का टारगेट दिया. लेकिन टीम इंडिया इतने बड़े स्कोर को हासिल करने में असफल रही और 45.5 ओवर में सिर्फ 249 रन ही बना पायी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया 122 रन के बड़े अंतर से जीत गयी. https://twitter.com/PTI_News/status/1865659579800895732

एलिस पैरी ने 72 गेंदों में ही जड़ दिये शतक

ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर ग्राउंड में रविवार की सुबह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के लिए फीबी लिचफील्ड और जॉर्जिया वॉल की युवा ओपनिंग जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत की और सिर्फ 19 ओवर में 130 रन बना लिये.  लिचफील्ड ने 60 रन बनाया. वहीं 21 साल की शानदार बल्लेबाज और अपना दूसरा वनडे खेल रहीं वॉल ने सिर्फ 87 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे. लिचफील्ड और वॉल को पेसर साइमा ठाकोर ने आउट किया. हालांकि आउट होने से पहले वॉल ने एलिस पैरी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की. पैरी ने भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बल्लेबाज ने केवल 72 गेंदों में ही शतक जड़ दिया. वहीं 75 गेंदों में उसने 105 रन बनाये, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने भी 56 रन बनाये. भारतीय गेंदबाजों में साइमा ठाकोर सबसे सफल रही. उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिये. वहीं मिन्नू मनी ने 71 रन देकर दो विकेट, रेणुका सिंह  ने 78 रन पर एक विकेट, दीप्ति शर्मा ने 59 रन पर एक विकेट और प्रिया मिश्रा ने 88 रन पर एक विकट लिये.

44.5 ओवर में ही 249 रन पर ढेर हो गयी टीम इंडिया

भारतीय टीम 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी. चौथे ओवर में अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गयी. हरलीन देओल भी तुरंत आउट हो गयी. ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहीं रिचा घोष ने 72 गेंद में 54 रन बनाये. रिचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद ही लेग स्पिनर एलाना किंग ने ऋचा को आउट कर दिया. इसके बाद कप्तान कौर और जेमिमा रॉड्रिग्ज पर उम्मीदें टिकी. लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर 38 रन बनाकर गेम से आउट हो गयी. वहीं जेमिमा रौड्रिग्स ने भी सिर्फ 43 रन बनाये. मिन्नू ने एक दमदार पारी खेली और 46 रन बनाकर नाबाद लौटीं. जबकि पूरी टीम 44.5 ओवर में ही 249 रन पर ढेर हो गयी. ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 4 विकेट लिये.

अगर ऑस्ट्रेलिया को कोई कड़ी टक्कर देता है तो वह केवल भारत है

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन से एक भारतीय प्रशंसक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला दोनों टीमें बहुत मजबूत हैं. वे हमेशा टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देती है. लेकिन अगर कोई ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देता है तो वह केवल भारत है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें हार गयीं और हम तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए गाबा जायेंगे, जहां हमने पिछली बार सीरीज जीती थी और अपना झंडा फहराया था. उम्मीद है कि हम फिर से ऐसा करेंगे. https://twitter.com/PTI_News/status/1865677477617791209

 
Follow us on WhatsApp