LagatarDesk : साल 2005 की पॉपुलर फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल जल्द ही आने वाला है. कॉमेडी से भरपूर इस मूवी ने दर्शकों खूब हंसाया था. अब इसका सीक्वल ‘नो एंट्री 2’ आने वाला है. जो 2025-26 अक्टूबर को रिलीज होगी. तो वहीं इस फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आ रही है. दरअसल इस फिल्म की ओरिजनल कास्ट यानी सलमान खान, अनिल कपूर को मूवी से रिप्लेस कर दिया गया है, अब इस फिल्म में नये चेहरे नजर आयेंगे. जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा है. इस फिल्म का निर्देशन बोनी कपूर कर रहे हैं.
बदल गई ‘नो एंट्री 2’ की पूरी कास्ट
हाल ही में फिल्म ‘नो एंट्री 2’ को लेकर एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने बातचीत की और फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस किया. साथ ही बताया कि इस फिल्म में पुराने कास्ट नहीं होंगे. बोनी कपूर ने बताया कि ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग जून या जुलाई 2025 में शुरू होगी. जो 26 अक्टूबर 2025 को दिवाली के आसपास रिलीज की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैंने लंबे समय तक सभी कलाकारों का इंतजार किया और सभी के पास अपने-अपने कारण हैं. मैं इन सभी कारणों की रिस्पेक्ट करता हूं. इस दूसरे पार्ट में नया पैकेज देखने को मिलेगा, जो पार्ट पहले से भी ज्यादा दिलचस्प होगा.