Jamshedpur : ए डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को दो मैच खेला गया. एक मैच को-ऑपरेटिव कॉलेज और दूसरा मैच कीनन स्टेडियम में खेला गया. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में स्कूल ऑफ क्रिकेट और डायमंड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें डायमंड क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 190 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से आशीष कुमार ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 86 रन बनाए और राकेश यादव ने 71 गेंदों में 63 रन बनाए. 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब के सभी खिलाड़ी 45 ओवरों में 189 रन बनाकर आउट हो गये. स्कूल ऑप क्रिकेट क्लब के विजय शंकर ने 79 गेंदों में 56 रन और शकीब अंसारी ने 53 गेंदों पर 37 रन बनाये. डायमंड क्रिकेट क्लब ने एक रन से मैच जीत लिया.
इसे भी पढ़ें : भोजपुरिया क्रिकेट : केबुल टाउन मैदान में पूर्व विधायक कुणाल ने प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
इस मैच का मैन ऑफ द मैच आशीष कुमार को घोषित किया गया. दूसरा मैच कीनन स्टेडियम में अर्बन सर्विसेज और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. अर्बन सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 139 रनों बनाकर ऑलआउट हो गया. आकाश कुमार ने 37 रन देकर 4 विकेट लिये. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 ओवरों में पांच विकेट खोकर 140 रन बना कर मैच जीत लिया. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से प्रज्वल झा ने 63 गेंदों में 63 रन बनाए. इस मैच का मैन ऑफ द मैच आकाश कुमार को दिया गया.
[wpse_comments_template]