Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली बस्ती में रूपेश महतो (24 वर्ष) नामक एक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृत युवक सरायकेला का रहने वाला बताया जा रहा है. आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-plant-beats-general-and-wins-volleyball-title/">किरीबुरु
: प्लांट ने जनरल को हराकर वॉलीबॉल का खिताब जीता जानकारी के अनुसार युवक यहां रहकर पढ़ाई करता था. शुक्रवार की रात परिजनों को सूचना मिली कि रुपेश ने फांसी लगा ली है. पहुंचने पर पाया कि रुपेश गमछे के सहारे फंदे से झूल रहा है. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. बताया जाता है कि मृतक दो भाई था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. [wpse_comments_template]

आदित्यपुर : 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान
