Ranchi : बिहार चुनाव के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरम पड़ते दिखायी दे रहे हैं. गुरुवार की शाम को पहली बार जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्री य जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में तय किया जाएगा कि कौन बिहार का अगला मुख्यमंत्री होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला तो एनडीए के नेताओं को करना है. हां, यह तय है कि एनडीए जनादेश (Mandate) के अनुसार सरकार बनायेगा. उन्होंसने यह भी कहा कि अभी शपथ ग्रहण कोई तारीख तय नहीं की गयी है.
इसे भी पढ़ें- ट्विटर ने हटायी गृहमंत्री अमित शाह की डीपी, फिर दी सफाई
राजनीति से संन्यास की नहीं करी थी बात
चुनाव में एनडीए को नुकसान पहुंचाने वाले चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के एनडीए में रहने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि इसपर फैसला भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करना है. अपनी आखिरी चुनावी रैली को लेकर यह भी साफ किया कि उन्होंने उसमें राजनीति से संन्यारस की कोई बात नहीं कही थी.
इसे भी पढ़ें- नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में दोनों मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
आज एनडीए की बैठक में होगा फैसला
सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर प्रक्रिया आरंभ होगी. चुनाव आयोग ने भी विधायकों की सूची सौंप दी है. सदन को विघटित किया जाना है. एनडीए विधानमंडल दल की शुक्रवार की बैठक में आपस में बातचीत होगी और फिर आगे का निर्णय होगा.
इसे भी पढ़ें- क्या आपको बताया गया कि DHFL का 60 हजार करोड़ लोन राइट ऑफ होने जा रहा है!