Khunti : खूंटी लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने नामांकन किया. वहीं सिंहभूम लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने भी पर्चा दाखिल किया. पर्चा भरने के बाद कालीचरण मुंडा ने कहा कि भाजपा को जनता ने भाप लिया है. वो अर्जुन मुंडा को बड़े अंतर से मात देंगे. नामांकन दाखिल करते समय अर्जुन मुंडा के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा सहित काफी संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं कालीचरण मुंडा के साथ तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा और सिमडेगा विधायक भूषण बारा और जोबा मांझी के साथ सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन, दीपक बिरुआ सहित कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे.
#WATCH खूंटी, झारखंड: केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/oB95AV4dzV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
पर्चा भरने से पहले अर्जुन मुंडा ने अमरेश्वर धाम मंदिर में पूजा की
इधर नामांकन से पहले अर्जुन मुंडा ने सोनमेर मंदिर और अमरेश्वर धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी, मां और बच्चे भी मौजूद रहे. मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि उन्होंने सबके कल्याण के लिए पूजा-अर्चना की. कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ने की दिशा में है. बोले कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी काम कर रहे हैं. आगे हम सभी जनता के हित में काम करें और यह जीत जनता की जीत हो, ऐसी प्रार्थना के साथ सबकी प्रगति हो और सबके जीवन में खुशहाली आये, यही भगवान से कामना की. नामांकन के बाद अर्जुन मुंडा ने रोड शो भी किया. वहीं कालीचरण मुंडा ने भी नॉमिनेशन से पहले तमाड़ स्थित मां दिउड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की.
#WATCH झारखंड: केंद्रीय मंत्री व खूंटी से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने अमरेश्वर धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/Ba7S0lE8A7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
#WATCH झारखंड: केंद्रीय मंत्री व खूंटी से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने कहा, “मैंने देश के कल्याण के लिए पूजा-अर्चना की… यह जीत जनता की जीत हो, देश की प्रगति हो, मैंने ऐसी प्रार्थना की है…” https://t.co/gT1pfgNaDt pic.twitter.com/MKP5ElfymK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
पलामू से बसपा उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन
पलामू लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी(बसपा) प्रत्याशी कामेश्वर बैठा ने नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की सामंती नीतियों के साथ उनका हमेशा लड़ाई लड़ी है. यह लड़ाई संविधान बचाने की भी लड़ाई है. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बीडी राम है। वहीं राजद की उम्मीदवार ममता भुइयां हैं. कामेश्वर बैठा इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में लगे हैं. बताते चलें कि पिछले 10 साल से भाजपा के बीडी राम सांसद हैं. हालांकि, इस बार आरजेडी पलामू की सीट पर जीत का दावा कर रही है. वहीं, भाजपा कह रही है कि काम के आधार पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है. 2004 से लेकर 2008 तक इस क्षेत्र में राजद के दबदबा रहा था. वहीं 2009 में जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में ये सीट गई थी. वहीं, 2014 से लगातार बीडी राम चुनाव जीतते आ रहे हैं.
Leave a Reply