Kiriburu (Shailesh Singh) : मां काली मंदिर कमिटी, मेघाहातुबुरु के तत्वाधान में आज हर्षोउल्लास के साथ हनुमान जयन्ती मनाया गया. इस दौरान मंदिर के पुजारी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई. इस पूजा में दर्जनों भक्त शामिल हुये.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पुलिस ने गोलमुरी फायरिंग मामले में दो को किया गिरफ्तार
पूजा पश्चाताप दोपहर में प्रसाद के रूप में खिचड़ी महाभोग का आयोजन किया गया. इस महाभोग में शहर के विभिन्न धर्म व समुदाय के सैकड़ों आम से लेकर खास वर्ग के लोग शामिल हुये.
Leave a Reply