Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय सेना की जमीन बेचने के मामले में व्यवसायी विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की है. ईडी ने विष्णु अग्रवाल के अलावा, दो वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों से भी पूछताछ की है. रांची में भारतीय सेना के स्वामित्व वाली या उसके नियंत्रण वाली भूमि के बड़े टुकड़ों की बिक्री और खरीद के संबंध में ये पूछताछ हुई है. रांची भारतीय सेना के महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक है और पिछले कुछ वर्षों में जमीन के एक बड़े हिस्से पर कथित रूप से कब्जा कर उसे धोखे से बेच दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी विष्णु अग्रवाल से शुक्रवार देर शाम (27 जनवरी) तक पूछताछ की गई और उनसे मुख्य रूप से पूछा गया कि उन्होंने सिरमटोली चौक स्थित प्रमुख भूमि का एक हिस्सा कैसे खरीदा.

इसे भी पढ़ें –राजस्थान : पीएम मोदी ने गुर्जर देवता देवनारायण की पूजा की, कहा, हमें भारतीय सभ्यता, संस्कृति, इतिहास पर गर्व है
ईडी ने प्रमुख राजस्व अधिकारियों से भी पूछताछ की
ईडी ने प्रमुख राजस्व अधिकारियों से भी पूछताछ की. जिन्होंने उक्त भूमि की बिक्री और खरीद को सत्यापित और निष्पादित किया था. फरवरी 2018 में विष्णु अग्रवाल ने महुआ मित्रा और संजय कुमार घोष से 3.75 एकड़ जमीन खरीदी थी और इसके बदले 24.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. यह जमीन सिरमटोली चौक स्थित एक प्रमुख भूमि है और यह भूमि भारतीय सेना के कब्जे में है. बाद में विष्णु अग्रवाल ने जमीन की रजिस्ट्री के आधार पर जमीन के मालिकाना हक का दावा किया. विष्णु अग्रवाल मूल रूप से पश्चिम बंगाल के झालदा के मूल निवासी हैं. जिन्होंने पिछले डेढ़ दशक में झारखंड में कारोबार में अभूतपूर्व वृद्धि की है. वह रांची महिला कॉलेज के पास सर्कुलर रोड पर स्थित रांची में एक बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स न्यूक्लियस मॉल के मालिक हैं.

इसे भी पढ़ें – नीलामी पेपर व कोलकाता डीड को हथियार बना जमीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड में छेड़छाड़ के केस बढ़े, NIC की भूमिका भी संदिग्ध!

