याचिकाओं पर SC का अहम फैसला, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ED को गिरफ्तारी का हक)
पहले दिन 1.45 लाख करोड़ के स्पेक्ट्रम के लिए लगीं बोलियां
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के पहले दिन टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला. पहले दिन सरकार की उम्मीद से बढ़कर बोलियां मिलीं आंकड़ों के अनुसार, सरकार को 700 MHz बैंड फ्रीक्वेंसी के लिए भी बोलियां प्राप्त हुईं. पहले दिन चार राउंड की बिडिंग के बाद सरकरा को 1.45 लाख करोड़ से ज्यादा के स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-mla-champai-soren-betrayed-the-people-of-ichapid-area-ganesh-mahali/">आदित्यपुर: ईचापीड़ क्षेत्र की जनता के साथ विधायक चंपई सोरेन ने किया विश्वासघात – गणेश महाली
नीलामी से सरकार को 1.80 से 2 लाख करोड़ हासिल होने की संभावना
अश्विनी वैष्णव के अनुसार, 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चार राउंड में बोलियां लगायी गयीं. इससे पहले एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया था कि सरकार को 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में 1.09 लाख करोड़ मिलेगी. लेकिन बुधवार की बोली खत्म होने पर यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.एक्सपर्ट की मानें तो आज की नीलामी प्रक्रिया के बाद से सरकार को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से 1.80 से 2 लाख करोड़ का राजस्व हासिल हो सकता है. इसे भी पढ़ें : रेलवे">https://lagatar.in/railway-recruitment-scam-cbi-arrests-rjd-mla-bhola-yadav-raids-four-locations/">रेलवेभर्ती घोटाला : सीबीआई ने RJD के पूर्व विधायक भोला यादव को किया गिरफ्तार, चार ठिकानों पर छापेमारी
15 अगस्त से पहले होगा स्पेक्ट्रम का आवंटन
बता दें कि नीलामी प्रक्रिया 15 अगस्त से पहले पूरी हो जायेगी. इसके बाद जल्द स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जायेगा. अश्विनी वैष्णव के अनुसार, सितंबर या अक्टूबर महीने तक देश में 5G सेवाओं शुरू हो सकती है. नीलामी के तहत निचली फ्रीक्वेंसी बैंड में 600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz और 2300 MHz स्पेक्ट्रम की नीलामी हो रही है. वहीं मिड फ्रीक्वेंसी बैंड में 3300 MHz और हाई फ्रीक्वेंसी बेंड में 26 GHz स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लग रही हैं. इन नौ बैंड में करीब 72 हजार MHz स्पेक्ट्रम की नीलामी 20 साल की अवधि के लिए हो रही है. इसे भी पढ़ें : Corona">https://lagatar.in/corona-update-171-new-patients-found-in-jharkhand-in-24-hours-178-healthy-active-cases-increased-to-1228/">Coronaupdate: झारखंड में 24 घंटे में मिले 171 नये मरीज, 178 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस बढ़कर 1228
5G नेटवर्क 4G के मुकाबले 100 गुना तक तेज होगा
5G नेटवर्क 4G के मुकाबले 100 गुना तक तेज होगा. इसका मतलब यूजर्स को हाई क्वालिटी वीडियो, अल्ट्रा हाई रेज्योलूशन वीडियो कॉलिंग और कई दूसरे फायदे मिलेंगे. 4G नेटवर्क पर हमें 100Mbps तक की स्पीड मिलती है, लेकिन 5G पर यह Gbps में मिलेगी. इस नेटवर्क के अपर बैंड्स में हमें 100 गुना ज्यादा स्पीड मिल सकती है. ना सिर्फ हमें स्लो इंटरनेट स्पीड से निजात मिलेगी, बल्कि टेक्नोलॉजी के कई नये आयाम हमारे लिए खुलेंगे. इसे भी पढ़ें : नक्सल">https://lagatar.in/nia-team-raiding-in-khunti-in-naxal-case/">नक्सलमामले में NIA की टीम खूंटी में कर रही छापेमारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment