Ayodha : अयोध्या के राम मंदिर में आज शुक्रवार को प्रातः 9 बजे अरणीमन्थन से अग्नि प्रकट होगी. अरणी मंथन के पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार किया जायेगा. जान लें कि अरणी मंथन में अग्नि मंत्र का उच्चारण करते हुए अग्नि को प्रकट किया जाता है. वैश्विक कल्याण के लिए उसी अग्नि में हवन किया जाता है.
गुरुवार को राम- मन्दिर में राम की प्रतिमा का प्रवेश हुआ
इससे पूर्व अयोध्या में कल गुरुवार को जन्म भूमि स्थित राम- मन्दिर में राम की प्रतिमा का प्रवेश हुआ. दोपहर 1:20 बजे यजमान द्वारा प्रधानसंकल्प होने पर वेदमंत्रों की ध्वनि से वातावरण मंगलमय हुआ. इस क्रम में प्रतिमा के जलाधिवास तक के कार्य संपन्न हुए. इसके बाद श्री राम की प्रतिमा को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया.
wpse_comments_template]