Deoghar : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि जबसे राज्य में हेमंत सरकार आई है, लूट खसोट, बलात्कार, भ्रष्टाचार बढ़ा है. एक ओर जहां देश के अन्य राज्य में कोरोना काल में अपराध घटा है, वहीं झारखंड में काफी बढ़ गया है. हेमंत सरकार के संरक्षण में उग्रवाद व नक्सलवाद का गठजोड़ बना हुआ है. इसी का नतीजा है कि आए दिन उद्यमियों से रंगदारी मांगी जा रही है. राज्य में बलात्कार, हत्या, लूटपाट की घटनाएं चरम पर हैं. बहू-बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें-पीएम आवास योजना के प्रदर्शन में झारखंड दूसरे पायदान पर
तस्करी कराकर अपना निजी खजाना भरने में लगी है सरकार
मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खजाना खाली होने का रोना रो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार पत्थर, कोयला, बालू की अवैध रूप तस्करी कराकर अपना निजी खजाना भरने में लगी हुई है. इस मौके पर देवघर विधायक सह जिला अध्यक्ष नारायण दास, दिलीप सिंह, रूपा केशरी, सचिन सुलतानिया सहित दर्ज़नों कार्यकर्ता मौजूद थे.