Baharagora : रामनवमी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. आगामी 31 मार्च को रामनवमी मैदान से गाजे-बाजे के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा. स्थानीय मूर्तिकारों द्वारा 15 फुट ऊंची बजरंगबली की मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है. राम, सीता, लक्ष्मण की भी मूर्ति बनायी जा रही है. इस बार धूमधाम से रामनवमी जुलूस निकाला जाएगा. कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. बजरंगबली की मूर्ति के साथ रामनवमी का अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा. स्थानीय मूर्तिकार शिवराम पैड़ा, दीपंकर पैड़ा तथा नवीन पैड़ा मूर्तियों के निर्माण में जुटे हुए हैं. यह परिवार वर्षों से मूर्ति निर्माण का काम करता आ रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : धोखाधड़ी के आरोप में असलहा कारोबारी के बेटे को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
Leave a Reply