Bermo : गोमिया प्रखंड के ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए लिंग आधारित हिंसा पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिन आंगनबाड़ी सेविकाओं को महिलाओं के लिए सम्मान और न्याय की बातें बताई गई, उन्ही सेविकाओं को बैठने के लिए एक अदद कुर्सी, बेंच या दरी तक तक मुहैया नहीं कराया गया. खाली जमीन पर नीचे बैठाकर सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में पहुंची एक सेविका अपने दूधमुहें बच्चे को जमीन पर ही लेटाकर प्रशिक्षण हासिल करती रही.
महिलाओं के साथ चार तरह की हिंसा
शिविर में स्वयंसेवी संस्था की ओर से पहुंचे अमित अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं पर घरेलू व शारीरिक हिंसा प्रत्यक्ष तौर पर दिखती है. लेकिन महिलाओं के साथ हो रही आर्थिक व मानसिक हिंसा नहीं दिखाई देती. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के हिंसा से बचाव के लिए कई व्यवस्थाएं हैं, जिसमें पीड़िता पुलिस से सुरक्षा ले सकती हैं. डालसा के वकील से मदद लिया जा सकता है. इसके अलावा 181 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर भी सहायता ली जा सकती है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : प्यार में धोखा खाकर प्रेमी ने की आत्महत्या

