LagatarDesk: वोडाफोन आइडिया (वीआई) के ग्राहकों एयरटेल में बिना किसी अतिरिक्त खर्च Airtel 4G में जा सकते है. जबकि jio जैसे 4G नेटवर्क में जाने के लिए उन्हें अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ती है.विश्लेशकों के अनुसार फीचर फोन के बाजार में फिलहाल वीआई की 56 % हिस्सेदारी है. एयरटेल का ग्राहक बनने के लिए वीआई उपभोक्ताओ को 4G हैंडसेट लेने के लिये अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ता जबकि JIO ऐसा कोई विकल्प नहीं देता. इस कारण अंतरराष्टीय बाजार में एयरटेल JIO के मुकाबले बेहतर स्थिति में है क्येकि वीआई के ग्राहक आसानी से एयरटेल का रुख कर सकते है.
जानें क्यो मार्केट मे एयरटेल, JIO और VIसे बेहतर
- एयरटेल में वीआई के फीचर फोन उपभोकताओ को एयरटेल पर स्विच करने के लिए 4G हैंडसेट पर कोई अतिरिक्त निवेश करने की जरुरत नहीं हैं. वहीं जियो नेटवर्क कंपनियों में 4G में रहने के लिए काफी खर्च करना होगा. एयरटेल ने यह फीचर्स तब लाया जब रिलाइंस जियो कम लागत पर 4G हैंडसेट फोन लाने की योजना बना रही हैं.
- एयरटेल की ये मार्केट Strategy ,टेलीकॉम मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिये बहुत अच्छी साबित हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर ऐसा लग रहा है कि JIO एयरटेल और JIO का सोचा समझा प्लान हो सकता है ताकि मार्केट में इन दोनों कंपनियों का राज रहे. क्योकि सुप्रीम कोर्ट ने 1 सितंबर को टेलीकॉम कंपनियों को बकाया एजीआर (AGR) चुकाने के लिए 10 साल का समय दिया है . इस फैसले से वीआई को फायदा होगा .इसलिए JIO और एयरटेल नयी स्कीम ला रहा है.
- जब रिलाइंस कंपनी मार्केट में पहली बार Jio लान्च की थी. उस वक्त रिलाइंस बहुत बड़ी मार्केट strategy के साथ मार्केट में आयी थी लेकिन धीरे-धीरे Jio की सेवाएं खराब होने लगी है. अब एयरटेल Jio और अन्य कंपनियों से बेहतर सेवाएं दे रही है , जिसके कारण Jio ने एयरटेल के 14 मिलियन की तुलना में 7.3 मिलियन नये उपभोकता जोड़े हैं.
- TELECOM MARKET में JIO और एयरटेल का संयुक्त रूप से 80% नियंत्रन अगले एक साल में हो जायेगा. जो अभी लगभग 70% हैं. एजेंसी फिच के अनुमान से वीआई अगले एक साल में 50 से 70 मिलियन ग्राहक खो सकता है।”वीआई अपने ग्राहकों के कम होने के कारण कि पिछले दो वर्षों में वीआई ने बड़े पैमाने पर ब्रांड के विज्ञापन को बंद कर दिया था,जबकि यह नेटवर्क एकीकरण का काम करता था.
- JIO की तुलना में एयरटेल का इन्टरनेट फैसीलिटी बेहतर हो गयी हैं जिसके कारण एयरटेल मार्केट में अपनी अच्छी जगह बना रहा है.