Bhojpur : भोजपुर में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आना एक युवक को महंगा पड़ गया. प्रेमिका के ससुरालवालों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. हत्या एक हादसा लगे, इसलिए उसे छत से नीचे फेंक दिया. यह मामला भोजपुर के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव से सामने आया है.
सूचना मिलने पर कृष्णागढ़ थानेदार अरविंद कुमार मौका पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाई है. थाना प्रभारी ने प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं. मामले में प्रेमिका, उसके पति, ससुर और देवर को हिरासत में ले लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बना रहा.
इसे भी पढ़ें : पटना : राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बृज किशोर दुबे का शव बाथरूम से बरामद, पुलिस जांच में जुटी

कमरे में एक साथ पकड़ाए थे दोनों
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात प्रेमिका ने ही चंदन तिवारी को मिलने के लिए बुलाया था. वह शाहपुर थाना क्षेत्र के धमवल गांव का रहनेवाला था. मगर महिला के ससुरालवालों ने दोनों को कमरे में एक साथ पकड़ लिया. महिला के अनुसार, चंदन भागने के दौरान छत से गिर गया था. वहीं पुलिस की मानें तो महिला के पति और ससुराल वालों ने उसे पकड़कर बुरी तरह से पीटा, फिर छत से नीचे गिरा दिया.
काफी दिनों से अफेयर की बात आ रही सामने
महिला और चंदन दोनों एक ही गांव के बताये जा रहे हैं. दोनों में काफी दिनों से अफेयर था. 2018 में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी राजू पासवान के साथ महिला की शादी हो गई. शादी के बाद भी दोनों में अफेयर था. अक्सर रात में वह उससे मिलने जाता था. शाहपुर थाना क्षेत्र के धमवल गांव चंदन तिवारी के पिता दया शंकर तिवारी ने बताया कि चंदन बनारस में रहकर एक आचार्य के साथ पूजा-पाठ करता था. कल दोपहर में ही बनारस से लौटा था. शाम को किसी के बर्थडे पार्टी में गया था, सुबह हत्या की जानकारी मिली. हालांकि चंदन के परिजन सुरेश तिवारी ने हत्या की वजह जमीन विवाद बताया है. उनका कहना है कि महिला के परिवार से पहले से चल रहे जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं मामले में महिला का कहना है उसका चंदन के साथ कोई रिलेशन नहीं है. मेरे पति के साथ कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी में चंदन ने मेरे पति को चाकू मारा. फिर दोनों में मारपीट के दौरान यह घटना घटी है. हालांकि पुलिस प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात कह रही है. मामले की जांच के बाद ही सबकुछ साफ हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें : वैशाली : मिड-डे-मील में मिला कीड़ा, प्रिंसिपल बोले- विटामिन है चुपचाप खा लो, मना करने पर एक का हाथ तोड़ा!