Ranchi : आज की सुबह बिहार चुनाव से नाता रखने वालों के लिए खास है. प्रारंभिक रुझानों के बाद अक बार फिर से भाजपा बढ़त बनाती हुयी नजर आ रही है. इन सबके बीच रिम्स अस्पताल के केली बंगले में इलाज के लिए रह रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की नींद मंगलवार को आम दिनों से पहले ही खुल गयी. लालू यादव सुबह से ही धूप में बैठकर चाय के साथ ही मोबाइल से चुनाव की काउंटिंग का अपडेट ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार मतगणना शुरू होने से पहले बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी दोनों ने पिता का आशीर्वाद लिया है.
बिहार में चुनावों के दिलचस्प रिजल्ट आ रहे हैं. राजद सुप्रीमो के बड़े पुत्र तेजप्रताप हसनपुर विधानसभा में पिछड़ गये हैं, जबकि तेजस्वी राघोपुर में आगे चल रहे हैं. बांकीपुर में शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा आगे चल रहे हैं, जबकि मधेपुरा में पप्पू यादव पिछड गये हैं.बिहार चुनाव से जूड़े अन्य अपडेट..
- बांकीपुर से शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा आगे चल रहे हैं.
- लोजपा 5 सीटों पर आगे चल रही है.
- परसा से जदयू के चंद्रिका राय और इमामगंज से हम प्रत्याशी जीतनराम मांझी पीछे चल रहे हैं.
- असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार मोहम्मद रुक्नुद्दीन बायसी सीट से आगे चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –बिहार चुनाव: लालू के लाल तेज प्रताप पिछड़े, रुझानों में एनडीए 122 और महागठबंधन 110 पर