Ranchi : लालू के छोटे बेजे तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं. जबकि बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. दानापुर से राजद के रीतलाल यादव आगे चल रहे हैं. अबतक की शुरुआती रुझानों में 122 पर एनडीए और 112 पर महागठबंधन के उम्मीतदवार आगे चल रहे हैं. बाहुबली अनंत सिंह मोकामा सीट से आगे चल रहे हैं. पप्पू यादव मधेपुरा में और राजद के अब्दुचल बारी सिद्दकी पीछे चल रहे हैं.
नीतीश सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह और संतोष कुमार निराला अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे चल रहे हैं. परसा से जदयू के उम्मीपदवार तेज प्रताप यादव के ससुर और लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं. जमुई से श्रेयसी सिंह आगे चल रही हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए और महागठबंधन में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें- बेरमो के दूसरे राउंड में 446 वोटों से कांग्रेस आगे