Patna: कटिहार जिले में करीब तीन दर्जन पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों का कोई अता-पता नहीं है. ये वैसे लोग हैं जो वीजा लेकर यहां आये थे. कई ऐसे भी हैं जो तीन साल से अधिक समय से यहां रह रहे हैं. ये सभी अस्थायी वीजा पर आये थे. वीजा की अवधि खत्म होने के बाद ये लोग न तो अपने देश लौटे और ना ही इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को भेजी नाम की सूची
अवैध रूप से रह रहे विदेशी खासकर पाकिस्तानी व बांगलादेशी नागरिक स्पेशल ब्रांच व स्थानीय पुलिस की रडार पर है. पुलिस मुख्यालय ने अस्थायी वीजा पर आए पाकिस्तानी व बांग्लादेशी नागिरकों के नामों की सूची पुलिस अधीक्षकों को भेजी है. स्थानीय स्तर से इसकी जांच कर इसकी रिपोर्ट भेजने और आवश्यक कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार में तीन दर्जन पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिक अस्थायी वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी न तो अपने देश लौटे और न ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी है.
इसे भी पढ़ें-सम्मान समारोह में कुणाल ने कहा- सेल्फ डिफेंस के लिए ताइक्वांडो या अन्य मार्शल आर्ट सीखना जरूरी
[wpse_comments_template]