Jamshedpur : टेल्को स्थित रिक्रिएशन क्लब में फिजिकल फिटनेस लाइफ टाइम मार्टियल आर्ट ऑर्गेनाइजेशन ने समारोह में ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने ब्लैक बेल्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने ताईक्वांडो की कुछ झलकियां दिखाईं.
इसे भी पढ़ें : शिक्षक दिवस : 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, झारखंड के एक टीचर भी शामिल
इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने संबोधित करते हुए सेल्फ डिफेंस के लिए ताईकक्वांडो सीखना आज के समय की जरूरत बताया। उन्होंने खासकर लड़कियों को सीखने की सलाह दी और आयोजकों को ताईक्वांडो के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए बधाई दी. इस मौके पर ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट के चीफ कोच सुनील कुमार प्रसाद और ब्लैक बेल्ट छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]