Jamshedpur : बिष्टुपुर पुलिस ने आजाद नगर निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ गोरे की हत्या की नियत से उसका अपहरण कर लेने मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त धतकीडीह के लाइन नंबर 7 ए ब्लॉक निवासी जीशान रियाज उर्फ जीशु और धतकीडीह के ही रज्जाक कॉलोनी स्थित केके अपार्टमेंट निवासी सरफराज खान को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में घाघीडीह जेल भेज दिया है. घटना 30 जुलाई रात की है. ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ गोरे ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत दी थी कि दोनों आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और शंकर मैदान ले जाकर मारपीट की. बिष्टुपुर पुलिस के अनुसार दोनों में आपसी दुश्मनी है और पेशे से अपराधी भी हैं.
भाजपा नेत्री से मोबाइल छिनतई करने वाला भेजा गया जेल
मानगो पुलिस ने भाजपा नेत्री प्रीति सिन्हा से मोबाइल छिनतई का प्रयास करने वाले आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया है. जेल भेजा गया अपराधी आरोपी ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 14 मकान नंबर 69 थाना आजाद नगर का रहने वाला मोहम्मद इफ्तेखार है. घटना रविवार की है. भाजपा नेत्री अपनी कार से जैसे ही उतरी यह युवक मोबाइल छिनतई करते हुए भागने लगा, जिसे लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था.