Lagatar Desk : महाराष्ट्र में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लागू पाबंदियों में सोमवार से थोड़ी राहत दी गयी है. अब जहां कोरोना की सकारात्मकता दर कम है, उन जिलों में रात आठ बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. पर धार्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने यह आदेश जारी किया.
शनिवार, रविवार को छोड़ अन्य दिन मॉल खुले रहेंगे
अब शनिवार और रविवार को छोड़कर सभी दिन मॉल खुले रहेंगे. इसके साथ ही जिम, स्पा और सैलून रात 8 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि शनिवार को दोपहर 3 बजे तक इन्हें अपना काम करने की इजाजत होगी, लेकिन रविवार को ये सभी बंद रखे जाएंगे. वहीं रेस्टोरेंट पहले की तरह ही शनिवार और रविवार को छोड़ सप्ताह के पांचों दिन शाम 4 बजे तक वे खुले रहेंगे. वहीं महाराष्ट्र सरकार के नए आदेश के अनुसार रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लागू रहेगा.
इसे भी पढ़ें – एक और अधिकारी ने छोड़ा PMO, पीएम मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने दिया इस्तीफा
मुख्यमंत्री ने पहले ही दिये थे संकेत
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दे दिए थे कि कम संक्रमण दर वाली जगहों पर दुकानों को रात आठ बजे तक खोलने के लिए उनकी सरकार आदेश जारी करेगी. सांगली में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि सतारा, सांगली, कोल्हापुर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग सहित में कोविड-19 की स्थिति चिंताजनक है. उन्होंने जिलाधिकारियों से जांच की संख्या बढ़ाने की बात कही है. साथ ही चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ाने पर बल दिया है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों की कोरोना एवं जलजनित बीमारियों से रक्षा हो सके.