Lagatar Desk: पीएमओ के एक और बड़े अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. पीएमओ सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि इस्तीफे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पायी है.
1983 बैच के आईएएस हैं सिन्हा
अमरीज सिन्हा 1983 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. पिछले साल फरवरी में उन्हें पीएम मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया था. इस साल पीएमओ से यह दूसरा अहम इस्तीफा है. इसी साल मार्च में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव पीके सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
इसे भी पढ़ें- सात अगस्त से शुरू होगी स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारी, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रभात फेरी
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...