Dumka : दुमका उपचुनाव के मतगणना की पहले राउंड से लेकर अभी तक बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. बीजेपी प्रत्याशी लुईस मरांडी ने जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन से 2392 वोटों से आगे चल रही हैं , बसंत सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं .
सांतवे राउंड तक लुईस मरांडी को कुल 30038 वोट पड़े है, वहीं बसंत सोरेन को 29709 लोगों ने वोट दिया है, दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर चल रहीं है.
इसे भी पढ़े – चतरा में फसल बीमा घोटाला पार्ट-2, पैक्स अध्यक्ष ने मुर्दों के नाम पर गटक ली फसल बीमा की राशि
बेरमो सीट पर जयमंल सिंह चल रहे आगे
वहीं बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार पर बड़ी बढ़त बनाये हुए हैं. 12वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 12754 मतों से आगे थे. कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 64871 और बीजेपी उम्मीदवार को 52117 मत मिल चुके हैं.
बेरमो विधानसभा उपचुनाव के मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह दूसरे राउंड से ही बढ़त बनाये हुये हैं, दसवें राउंड में अनूप सिंह 10398 मतों से आगे चल रहे है कांग्रेस को अबतक 52638 वोट प्राप्त हुये हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को 42238 वोट मिले हैं.
इसे भी पढ़े – छठ पूजा के बाद जैक जारी करेगा मॉडल प्रश्न पत्र, परीक्षा में भी हो सकती है देरी
मतगणना स्थल के बाहर जुटी भीड़
दुमका और बेरमो के मतगणना केंद्र के बाहर लोगों की भीड़ जमने लगी हैं. बाहर का नजारा बदलने लगा हैं , सभी प्रत्याशियों के समर्थक बाहर जमे हुये है
इसे भी पढ़े –तीसरे राउंड में 9381 मतों से लुईस मरांडी आगे