Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा लंबे इंतजार के बाद संशोधित सिलेबस जारी कर दिया गया. जिसके बाद अब आने वाले कुछ दिनों में मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी होने के आसार है. जानकारी के अनुसार छठ पर्व के बाद मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिये जाएंगे. छात्र जैक के वेबसाइट पर इन मॉडल प्रश्न पत्रों को देख सकते हैं. प्रश्न अपलोड होने के चार से पांच दिनों के बाद प्रश्नों के उत्तर को भी जारी कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रांची रेल मण्डल यात्रियों की सुविधा के लिए चला रही हैं ये 35 ट्रेनें
पाठ्यक्रम में हुयी है 40 प्रतिशत की कटौती
मालूम हो कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पाठ्यक्रम में 40 प्रतिशत की कटौती की गयी है. संशोधित पाठ्यक्रम को जारी करने में काफी विलंब हुआ, जिसके कारण मॉडल प्रश्न पत्र समय पर जारी नहीं किया जा सका है. एक संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड की परीक्षा तिथि में भी बढ़ोतरी होगी. ऐसे में परीक्षा तिथि में बढ़ोतरी करने से छात्रों को राहत मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें- बिहार चुनाव: रिम्स के केली बंगले में लालू ले रहे हैं मतगणना की रिपोर्ट