
Ranchi : भाजपा के वरिष्ठ नेता और चाईबासा के पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम के निधन पर भाजपा ने शोक जताया है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूर्व पुत्कर हेम्ब्रम के निधन की खबर से मर्माहत हैं. उनके निधन से राज्य और जनजातीय समाज को बड़ी क्षति हुई है. प्रदेश के साथ साथ विशेषकर कोल्हान क्षेत्र में उनके राजनैतिक एवं सामाजिक योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. शोक प्रकट करने वालों में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ तिवारी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा, सुनील सिंह, जेपी पटेल, गंगोत्री कुजूर, प्रणव वर्मा, विनोद शर्मा, अपर्णा सेन गुप्ता समेत कई नेता शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – दो और जिलों के डीसी की कारस्तानी जल्द आएगी सामने : बाबूलाल मरांडी
Subscribe
Login
0 Comments