Search

दो और जिलों के डीसी की कारस्तानी जल्द आएगी सामने : बाबूलाल मरांडी

Ranchi : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कुछ जिलों के डीसी खुद को जिले का राजा समझ रहे हैं. ट्विट कर उन्होंने कहा कि ऐसे जिलाधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. जनहित से जुड़े आवेदनों को लटका कर रख रहे हैं. दलालों के जरिये आ रहे कामों को जल्दी करना और भाजपा की विचारधारा से जुड़े लोगों, सांसदों-विधायकों को अपमानित करना उनका काम बन गया है. वे लोग सरकार के काले कारनामे उजागर करने वालों पर झूठा केस-मुकदमा कर उन्हें परेशान कर रहे हैं. बाबूलाल ने कहा कि कम से कम दो और जिलों के डीसी की कारस्तानी और उसका परिणाम जल्द सबके सामने आएगा. कुछ सीनियर अधिकारी भी ईडी के रडार पर हैं. अधिकारियों को यह नहीं भूलना चाहिए की हेमंत सोरेन हमेशा के लिए सत्ता में नहीं हैं. समय बदलता है और सबके किये का हिसाब बराबर कर लेता है. इसे भी पढ़ें – गुमला">https://lagatar.in/car-crushed-people-standing-on-the-roadside-in-gumla-four-killed-six-injured/">गुमला

में कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, चार की मौत, छह घायल
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp