BOKARO : सिमडेगा में घटित घटना के खिलाफ बोकारो जिला भाजपा कमेटी ने 11 जनवरी को चास में प्रदर्शन कर हेमंत सरकार पर मॉब लिंचिंग को बढ़ावा देने और इसे रोकने में असफल साबित होने का आरोप लगाया. इस अवसर पर स्थानीय भाजपा विधायक विरंची नारायण ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य में लूट मची है. सभी तरह के आपराधिक मामले बढ़े हैं. अपराधियों पर हेमंत सरकार का नियंत्रण नहीं है. सिमडेगा में पत्नी के सामने ही नवयुवक संजू प्रधान को जिंदा जला दिया गया. भाजपा ने प्रदर्शन कर घटना की सीबीआई से जांच कराने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
सिमडेगा में पत्नी के सामने नवयुवक संजू प्रधान को जलाया जिंदा
वहीं, प्रदर्शन में इकट्ठी भीड़ को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के सवाल पर चास एडीएम मिथिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि जिला भाजपा कमेटी ने कार्यक्रम को लेकर ज्ञापन जरूर सौंपा, लेकिन कार्यक्रम को लेकर पूर्व सूचना नहीं दी. बावजूद इसके कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में कितने लोग शामिल थे, इसे संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी?
यह भी पढ़ें : बेरमो : तेनुघाट डैम में डूबे युवक का शव तीसरे दिन बरामद
[wpse_comments_template]