Bokaro : मंगलवार 29 नवंबर को आयोजित रोज़गार मेला के अचानक स्थगित होने से बोकारो श्रम नियोजनालय कार्यालय पहुंचे दर्जनों अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीसी बोकारो व जिला नियोजनालय पदाधिकारी के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि रोजगार मेला स्थगित होने की कोई सूचना नहीं दी गई, जिसके कारण दूर दराज के इलाकों से बड़ी तादाद में निबंधित बेरोजगार युवा नियोजनालय पहुंचे तो उन्हें परेशान होना पड़ा.
अभ्यर्थी समशूल अंसारी ने बताया कि श्रम नियोजनालय ने सभी नियोजनालय लाभुकों को नियोजन देने के लिए 23 नवंबर को विज्ञापन निकाला गया था. विज्ञापन में 29 नवंबर को आयोजित रोजगार मेले में 74 कंपनियों के हिस्सा लेने की बात कही गई थी. लेकिन बिना किसी सूचना के ही अचानक रोज़गार मेला रद कर दिया गया.
नियोजनालय प्रबंधक मनोज मनजीत ने कहा कि संबंधित 74 कंपनियों से मंगलवार 29 नवंबर की सुबह ही फोन आया कि कोई भी कंपनी बोकारो नहीं पहुंची है. लिहाजा रोजगार मेला रद करना पड़ा. उन्होंने बताया कि अगला प्लेसमेंट जब होगा, अख़बार के ज़रिए सूचित किया जाएगा. नियोजनालय से निबंधित अभ्यर्थियों के मोबाइल पर भी मैसेज भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : बेरमो : संवेदनहीनता : जमीन पर बैठाकर आसमान छूने की बात

