Bokaro : झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के संगठनात्मक विस्तार को लेकर शनिवार 19 नवंबर को जैनामोड़ स्थित बिरसा सामुदायिक भवन में जिलाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. संगठन के जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार व प्रदेश महासचिव सह जिला चुनाव पर्यवेक्षक दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष का चुनाव किया गया. पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो ने अध्यक्ष पद के लिए एकल पर्चा दाखिल किया. और वो दूसरी बार निर्विरोध चुन लिए गए. ज़िलाध्यक्ष चुने जाने पर प्रदीप महतो को फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप ने कहा कि पार्टी के दिशानिर्देश पर कार्यकर्ताओं को तरजीह देते हुए सबके सहयोग से संगठन को आगे बढ़ाया जाएगा. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुबारक अंसारी, आरके पटेल, युवा प्रदेश महासचिव चंद्र भूषण सिंह, महानगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश रजवार, राजा पांडे, राज किशोर सिंह, गोपाल कुमार गुप्ता, श्याम बिहारी राय ,सचिव रघुनाथ महतो, मनोज कुमार सिंह, नूर आलम प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद, शिव कुमार पंडित सहित दर्जनों मौजूद थे.