Latehar : चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ रहो अभियान के अंतिम दिन बालूमाथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सहायक अभियंता सह नोडल पदाधिकारी रघुनंदन उरांव ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए. इससे बच्चों को स्वयं का मूल्याकंन करने का अवसर मिलता है. इस अभियान की जानकारी देते हुए संजीत कुमार ने कहा कि स्वच्छता के बिना हम अच्छी जीवन की कल्पना नहीं कर सकते. माहवारी के दिनों में सुरक्षित प्रबंधन जरूरी है. जानकारी के अभाव में छात्राओं के द्वारा असुरक्षित प्रबंधन करना कई बीमारियों को निमंत्रण देता है. माहवारी के संबंध में खुलकर बात करने से समाज में फैली भ्रांतियां दूर होगी. शेरेगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पदाधिकारी विजेता कुजूर ने कहा कि माहवारी एक नियमित व प्राकृतिक प्रक्रिया है. स्वस्थ महिलाओं को प्रत्येक 28 में दिन में यह चक्र की भांति आता है. कार्यक्रम में ग्रुप क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वार्डन सह शिक्षिका शिखा कुमारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय बालूमाथ में बनाए गए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कक्ष की जानकारी दी.कहा कि इस कार्य में छात्राओं से काफी सहयोग मिला है.
बता दें कि झारखंड शिक्षा परियोजना, यूनिसेफ एवं स्वच्छ भारत मिशन के सहयोग से जिले में चुप्पी तोड़ो- स्वस्थ रहो अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन की प्रखंड समन्वयक सोनी कुमारी, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के जिला ट्रेनर विकास कुमार, शिक्षिका ममता कुमारी, शिक्षक ब्रह्मदेव यादव, अनिमा लकड़ा, मायावती मनोज, मनोज कुमार एवं पूजा यादव व लेखापाल कृष्णा कुमार उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बरही : दुष्कर्म के आरोपी चौकीदार पर अबतक नहीं हुई कार्रवाई, पुलिस पर बचाने का आरोप