Jamshedpur (Sunil Pandey) : टाटा स्टील फाउंडेशन व जनजातीय जागृति मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को सीतारामडेरा सामुदायिक भवन में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 123 वीं शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इससे पहले मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन की प्रबंधक निकिता टोप्पो, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पदाधिकारी सीतारामडेरा सामुदायिक केंद्र चंद्रशेखर मुर्मू, समाजसेवी दशमत सोरेन, परशुराम सामत, समाजसेवी शंभू मुखी डूंगरी, राकेश उरांव, उपेंद्र बानरा, रवि संवैया, अनूप कुमार टोप्पो, प्रदीप साल, हरे कृष्ण कालिंदी, लक्ष्मी मुंडा, रूबी बासा, नंदलाल पातर आदि ने आदिवासी परंपरा के अनुरूप अनुष्ठान पूर्वक कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर मौजूदा वक्ताओं भगवान बिरसा मुंडा के शहादत एवं जीवनी पर प्रकाश डाला. भगवान बिरसा मुंडा के द्वारा दिखाए गए अच्छाई के मार्ग पर चलकर ही आदिवासी समाज की उन्नति संभव है.
इसे भी पढ़ें : सरयू ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- रिम्स नियमावली के विरुद्ध हुई निदेशक की नियुक्ति, निरस्त करें
डोक्यूमेंट्री फिल्म का हुआ प्रदर्शन
इसके उपरांत बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें काफी संख्या में स्थानीय बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित चित्र उकेरे. तदुपरांत भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन हुआ. जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगो ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में चित्रांकन प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जिसमें ग्रुप ‘ए’ बालिका वर्ग में लक्ष्मी लुगुन (प्रथम), वर्षा कश्यप (द्वितीय) तथा तनीषा शामत (तृतीय) रही. जबकि बालक वर्ग में अर्जुन सामत (प्रथम), सौरभ मुंडा (द्वीतीय) तथा विक्रांत मुंडा (तृतीय) शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गोलमुरी में शौर्य संस्था ने धरती आबा बिरसा मुंडा को अर्पित की श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
कार्यक्रम को सफल बनाने में बृज देवगन, सोमनाथ हेमरम, धनंजय सोरेन, सिम्मी कश्यप, अनीता सामत, गीता सांण्डिल, पूजा नाग, भारती नाग, बुधराम नाग, रश्मि रेखा चटओम्बा के अलावा काफी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष और बच्चों ने शामिल होकर महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जन जातीय जागृति मंच के अध्यक्ष – देवराज मुंडा ने की. जबकि संचालन रोशन कुमार नाग ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन आजंक्या बिरूआ ने दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एमएमसी कर्मी से छिनतई करने वाला व खरीददार गिरफ्तार