Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : टाटा स्टील के कर्मचारियों को सेवानिवृति के बाद मिलने वाले 7.20 लाख रुपये का पैकेज मिलता रहेगा. इस संबंध में यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी टुन्नू ने कहा कि यह समझौता 2023 तक के लिए जरूर था. लेकिन जल्द ही इसकी समीक्षा की जाएगी. इस समझौता को हम लोग जरूर और बेहतर करेंगे. हमारी कोशिश होगी कि राशि में बढ़ोतरी हो ताकि कर्मचारियों को लाभ दिलाई जा सके. उल्लेखनीय है कि पहले टाटा स्टील के कर्मचारियों को 60 साल तक सेवा करने वाले स्वस्थ कर्मचारियों को एक साल का एक्सटेंशन दिया जाता था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एमएमसी कर्मी से छिनतई करने वाला व खरीददार गिरफ्तार
2018 में बंद कर दिया गया था एक्सटेंशन योजना
इस एक्सटेंशन योजना को 2018 में बंद कर दिया गया था. इसके बदले प्रबंधन और यूनियन के बीच स्वस्थ कर्मचारियों को रिटायरमेंट के वक्त अतिरिक्त 7.20 लाख रुपये देने का समझौता किया गया था. यह समझौता पांच साल के लिए किया गया था. 30 जून को यह समझौता पूरा होगा. इस समझौता का फिर से समीक्षा की जाएगी. टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से मैनेजमेंट को समझौता की समीक्षा के साथ ही इसकी राशि को बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया है. इसको लेकर एक राउंड की वार्ता हो चुकी है. जिसको लेकर भविष्य में होने वाले समझौता पर सारे कर्मचारियों की नजरें टिकी हुई है.