Ramgarh : रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया. बिहार के बख्तियारपुर से रांची आ रही बदौनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गये. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सड़क दुर्घटना की वजह से रांची-रामगढ़ का एक लेन घंटों तक जाम रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.
इसे भी पढ़ें : राजधानी की बहुमंजिली इमारतों की होगी फायर सेफ्टी जांच, आदेश जारी)
ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेलर ने दूसरे लेन से आ रही बस को मारी टक्कर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार के बख्तियारपुर से बदौनी बस रांची आ रही थी. इसी दौरान दूसरे लेन पर रांची से आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित होने के बाद ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़कर दूसरे लेन से रांची जा रही बस को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कोहराम मच गया. ट्रेलर पलटने से खलासी उसमें बुरी तरह फंस गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने दो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
मृतकों में बख्तियारपुर (पटना) के चंपापुर गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंह (66 वर्ष) तथा बस के चालक अरविंद यादव (48 वर्ष) नालंदा बिहार निवासी शामिल हैं. वीरेंद्र प्रसाद सिंह जदयू नेता थे. वह बख्तियारपुर से बस पर सवार होकर रांची जा रहे थे. उनका पूरा परिवार रातू रांची में रहता है.
हादसे में ये लोग हुए घायल
घायलों में धर्मेंद्र कुमार (29 वर्ष) पटना हसाचक, सनोज राम (40 वर्ष) बिहार शरीफ, गोलू कुमार (13 वर्ष) बख्तियारपुर, सुशील कुमार (22वर्ष), रितेश कुमार (13 वर्ष) रांची, अभिषेक कुमार (20 वर्ष) बख़्तियारपुर, प्रमोद कुंवर (34 वर्ष) बख़्तियारपुर, सुजीत कुमार (35 वर्ष) बिहार शरीफ, जितेंद्र सिंह (51 वर्ष) पटना, अनंत प्रसाद महतो (59 वर्ष) बिहार शरीफ, टूसन प्रसाद (38 वर्ष) बिहारशरीफ, नूर सराय, तरुण कुमार (36 वर्ष), रेणु कुमारी (46 वर्ष) हरनौत नालंदा, नवीन कुमार हरियाणा के ट्रेलर चालक शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : स्थानीय सरकार 28 तक
Leave a Reply